COVID19 के कारण रक्तदान में कमी आई है
COVID19 के कारण रक्तदान में कमी आई है, हमने निर्णय लिया है कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए जहां-जहां संभव हो रक्तदान करने वालों से ब्लड हम उनके घर पर लें या उनको घर से सुविधा प्रदान करके उनको बुलाकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन
ट्रेनों के संभावित यात्रियों के प्रोटोकॉल आदि को लेकर मीडिया रिपोर्ट हैं
ट्रेनों के संभावित यात्रियों के प्रोटोकॉल आदि को लेकर मीडिया रिपोर्ट हैं। वो एक तारीख से शुरू होने वाली ट्रेनों की संख्या का भी जिक्र कर रहे हैं। अंतिम निर्णय अभी भी लिया जाना है और ऐसे समय में पूर्व परिपक्व रिपोर्टिंग अनावश्यक अटकलों का रूप ले रही हैं: रेल मंत्रालय
पीएम की अपील के बाद बांटे जा रहे गमछे
वाराणसी- पीएम की अपील के बाद बांटे जा रहे गमछे, वाराणसी में लोगों को बांटे जा रहे गमछे, कोरोना से बचाव के लिए बांटे जा रहे गमछे,  फिजूल खर्च से बचने के लिए किया आह्वान।